Tuesday, February 15, 2011

Bihar PSC 53rd to 55th Common Combined Competitive Pre Exam 2011


Bihar PSC 53rd to 55th Common Combined Competitive (Pre) Examination 2011

कार्मिक एवम् प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार सरकार के पत्रांक - 2447, दिनांक 06.03.1990 के आलोक में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा उक्त परीक्षा के लिए प्रकाशित विज्ञापन की कंडिका - 5(अप) एवं 5(अपप) के सन्दर्भ में निम्न रूप से संशोधन किया जाता हैः- भूतपूर्व सैनिकों को उम्र सीमा में 03 वर्ष तथा प्रतिरक्षा सेवा में बितायी गयी सेवा अवधि के योग के समतुल्य रियायत दी जायेगी बशर्ते कि उनकी वास्तविक उम्र आवेदन देने की तिथि को 53 वर्ष से अधिक नहीं हो। उपर्युक्त आलोक में उक्त प्रावधान से आच्छादित होने वाले भूतपूर्व सैनिकों सहित सभी सुयोग्य उम्मीदवारों के लिए उक्त परीक्षा के अधीन चिह्नित डाकघरों में आवेदन विक्रय एवं जमा करने हेतु अन्तिम तिथि दिनांक 23.02.2011 की संध्या 5.00 तक विस्तारित की जाती है। विज्ञापन की शेष शत्र्तें यथावत रहेंगी। उपर्युक्त परीक्षा हेतु आयोग द्वारा पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन की प्रति बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाईटhttp://bpsc.bih.nic.in 
Details here: 
http://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/Corrigendum-53-55-CCE-11-02-2011.pdf

Tags: Bihar PSC 53rd to 55th Common Combined Competitive (Pre) Exam 2011 application form download eligibility notification 2011 Bihar PSC recruitment 2011 bihar public service commission bpsc public service commission bihar Common Combined Competitive (Pre) Examination 2011 bihar public service commission recruitment 2011 preliminary examination 2011 

No comments:

Post a Comment